पत्र भेज कर की मांग वरना कल से शुरू हो रहा आंदोलन बीजेपी के सत्ता से बेदखली तक चलेगा-धस्माना
देहरादून (समीक्षा संवाददाता)। कांग्रेस पार्टी ने आज रोजगार के मुद्दे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की घेराबंदी करते हुए मुख्यमंत्री से राज्य में सभी सरकारी विभागों, निगमों व सचिवालय में रिक्त पड़े कर्मियों के पदों, पिछले पौने चार सालों में इन पदों की नियुक्ति की लिए जारी विज्ञप्तियों व उन पर हुई नियुक्तियों का ब्यौरा श्वेत पत्र के रूप में जनता व बेरोजगारों के समक्ष प्रस्तुत करें। आज कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र को प्रेस को जारी करते हुए बताया कि कांग्रेस ने मुख्यमंत्री से कहा कि उन्होंने वर्ष 2017 मार्च को उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की थी। राज्य में बीजेपी सरकार के सत्तारूढ़ होने से पूर्व विधानसभा चुनाव में अपने चुनावी घोषणा पत्र में राज्य के बेरोजगार नौजवानों से बीजेपी के राज्य में सत्ता में आने पर राज्य में सभी विभागों में रिक्त पड़े पदों पर नियुक्ति कर रिक्त पदों को भरने का वायदा किया था। उन्होने कहा कि राज्य में शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग, पुलिस समेत लगभग सभी विभागों में हज़ारों पद रिक्त पड़े हैं। राज्य में पिछले पौने चार वर्षों में राज्य के बेरोजगार नियुक्तियों के लिए निकलनेवाली विज्ञप्तियों देखने के लिए तरस गए। राज्य में स्वास्थ्य विभाग में पचपन सौ नर्सों के सापेक्ष केवल 1500 नर्स हैं और चार हज़ार पद रिक्त पड़े हैं, डॉक्टर, वार्ड बॉय से लेकर सफाई कर्मचारियों के हज़ारों पद खाली पड़े हैं। इसी प्रकार से पुलिस विभाग में पिछले चार वर्षों से एक बार भी सिपाही व दरोगा भर्ती नहीं हुई और पुलिस में इनका भारी टोटा बना हुआ है और थानों चौकियों में पर्याप्त पुलिस बल नहीं है। श्री धस्माना ने बताया कि शिक्षा विभाग भी लंबे समय से शिक्षकों व प्रधानाचार्यों की कमी झेल रहा है लेकिन कोई नियुक्ति प्रक्रिया नही की जा रही है। इस प्रकार से राज्य के विद्युत विभाग में चीफ इंजीनियरों से लेकर अधीक्षण अधिशाषी अभियंता तो सरप्लस में हैं लेकिन फील्ड में काम करने वाले जेई व लाइन मैन नाम मात्र के ही हैं। राज्य के लगभग सभी विभागों में इसी प्रकार की स्थितियां विद्यमान हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह समेत पार्टी के सभी नेता मुख्यमंत्री से निवेदन व आग्रह के साथ साथ धरना-प्रदर्शन व आंदोलन के माध्यम से राज्य में सरकारी विभागों में रिक्त पड़े पदों पर नियुक्तियों की मांग करते रहे किन्तु मुख्यमंत्री व बीजेपी सरकार ने कभी भी विपक्ष की रोजगार की मांग पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं की इसलिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने 12 सितंबर को पूरे राज्य में ब्लॉक स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं से "त्रिवेंद्र रावत रोजगार दो वरना गद्दी छोड़ दो " के नारे के साथ धरना प्रदर्शन का आह्वाहन किया है । श्री धस्माना ने कहा कि कांग्रेस ने मुख्यमंत्री से कहा कि सरकार का कार्यकाल अधिकांश समय पूरा हो गया है और अगले वर्ष सत्ताधारी दल को भी अंत में जनता के बीच जाना है, इसलिए कांग्रेस पार्टी सत्तासीन लोगों को आज यह पत्र जारी कर व मांग कर एक मौका दे रही है कि वे अपने पूरे कार्यकाल में राज्य के सभी विभागों, निगमों व सचिवालय में रिक्त पदों के सापेक्ष नियुक्तियों के लिए जारी विज्ञप्तियों व तत्पश्चात उन पर नियुक्तियों व रिक्त पदों पर एक विस्तृत श्वेत पत्र जारी करें ।
उन्होने कहा कि अगर मुख्यमंत्री श्वेत पत्र जारी नहीं करते तो यह सरकार व मुख्यमंत्री की स्वीकारोक्ति मानी जायेगी कि बीजेपी सरकार ने इस राज्य के बेरोजगार नौजवानों के साथ छल किया है व उनके अधिकारों पर कुठाराघात किया है । कांग्रेस 12 सितंबर से बेरोजगारी के विरुद्ध श्री प्रीतम सिंह के नेतृत्व में राज्यव्यापी आंदोलन का बिगुल फूंक रही है और इसका अंजाम बीजीपी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखायेगा।