कोविड 19 संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामले व नाकाफी पड़ रहे इंतज़ाम-धस्माना

राज्य में चरमराई स्वास्थ्य सेवाओं पर स्वास्थ सचिव अमित नेगी से प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने की वार्ता, सौंपा ज्ञापन


देहरादून: उत्तराखंड राज्य में राजधानी देहरादून समेत सभी 13 जनपदों में कोरोना संक्रमण के मामले जिस गति से बढ़ रहे हैं और लगातार हर रोज़ हो रही मौत के मामले जिस प्रकार से सामने आ रहे हैं उससे पूरे राज्य में आम जनता में भय व्याप्त हो गया है यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने राज्य के स्वास्थ सचिव अमित नेगी से टैलिफोन पर हुई वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि आज इससे बड़ी चिंता का विषय यह है कि सभी कोविड समर्पित सरकारी हस्पतालों व निजी हस्पतालों जिनको कोविड इलाज के लिए अधिकृत किया गया है उन सभी हस्पतालों में आईसीयू व वेंटिलेटर युक्त बिस्तर फुल हो चुके हैं और लगातार तीन दिनों से मैं स्वयं व्यक्तिगत रूप से दून मैडीकल कालेज, ऐम्स, मैक्स व जॉली ग्रांट हिमालयन हस्पताल में फोन से संपर्क में हूँ लेकिन इन सभी हस्पतालों में आईसीयू फुल हैं व नए मरीज लेने में ये सभी हस्पताल असमर्थता जता रहे हैं। श्री धस्माना ने कहा कि राज्य में अब तक अठाइस हज़ार से ज्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं और इसके कारण मारने वालों की संख्या भी चार सौ का आंकड़ा छू रही है जो बेहद चिंताजनक है क्योंकि अभी तो इस संक्रमण का ना ही क्लाइमैक्स आया है और ना ही इसकी वैक्सीन बन पाई है इसलिए आने वाले दिनों में अगर इसी गति से संक्रमण बढ़ता गया तो हालात बेकाबू हो जाएंगे व लोगों की जान बचाना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने स्वास्थ सचिव को जानकारी देते हुए बताया कि अभी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह 11 सितंबर तक कुमायूं दौरे पर हैं वहां से लौटते ही वे राज्यपाल महोदय से इस संबंध में मुलाकात करेंगे।



 श्री धस्माना ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से श्री नेगी से कहा कि कांग्रेस पार्टी की राज्य सरकार व स्वास्थ्य विभाग से मांग है कि तत्काल राज्य में कम से कम एक लाख लोगों की क्षमता का हस्पतालों में इंतज़ाम किया जाय व सभी निजी हस्पतालों में दो तिहाई आक्सीजन युक्त बिस्तर तैयार कर आरक्षित किये जायें। स्वास्थ्य सचिव ने श्री धस्माना से कहा कि स्वास्थ्य विभाग लगातार हालात पर नज़र बनाये हुए है व आवश्यक इंतज़ाम करने में लगा है।