कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने किया धारचूला के आपदाग्रस्त ग्वाल गांव का दौरा

देहरादून।  उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस प्रीतम सिंह ने आज पिथौरागढ जनपद के धारचूला के आपदाग्रस्त ग्वाल गांव का दौरा किया। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने ग्वाल गाँव के आपदा प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात की। आपदा प्रभावित ग्रामीणों ने मुलाकात के दौरान श्री सिंह को अपनी कठिनाईयो और प्रदेश सरकार द्वारा उनकी सहायता के लिए कोई ठोस कदम नही उठाये जाने की जानकारी देते हुए उनकी समस्याओ के निराकारण के लिए प्रदेश सरकार से तत्काल कोई उपाय कराये जाने की अपील की।



प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रभावित लोगों को आश्वासन दिया कि वे पार्टी स्तर पर सरकार व शासन से आपदा प्रभावितों की उचित सहायता की मांग करेंगे।


विदित रहे कि कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह अपने कुमाऊँ भ्रमण के दौरान उधम सिंह नगर, अल्मोडा व पिथौरागड़ का दौरा करके धारचूला पहुंचे है। श्री सिंह 11 सितम्बर को अपना कुमाऊँ दौरा संपन्न करके राजधानी लौटेंगे।