24 सितंबर से किसान विरोधी कानूनों व किसानों पर उत्पीड़नात्मक कार्यवाही के विरोध में कांग्रेस का देश व्यापी अभियान

उत्तराखंड में भी 24 सितंबर से शुरू होगा अभियान-धस्माना


देहरादून: केंद्र में श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजीपी एनडीए सरकार द्वारा संसद से तीन किसान विरोधी बिल पास करवाये जाने के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी व पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी के निर्देश पर आगामी 24 सितंबर से राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करने जा रही है। उत्तराखंड में भी आगामी 24 सितंबर से यह अभियान शुरू किया जाएगा। उक्त जानकारी उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आज कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस को देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह के नेतृत्व में राज्य भर में 24 सितंबर से लेकर 31 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। श्री धस्माना ने बताया कि आगामी 24 सितंबर को राज्य मुख्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित की जाएगी , 26 सितंबर को स्पीक_अप_फ़ॉर_फार्मर्स हैश टैग के साथ ऑन लाइन अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 28 सितंबर को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सीएलपी लीडर, सभी सांसद पूर्व सांसद , विधायक पूर्व विधायक व पिछले लोक सभा व विधानसभा चुनावों में प्रत्याक्षी रहे नेता पीसीसी मुख्यालय से राजभवन तक मार्च करेंगे व देश के महामहिम राष्ट्रपति के नाम किसान बिल के विरोध में ज्ञापन देंगे। श्री धस्माना ने बताया कि दो अक्टूबर को पार्टी राज्य भर में किसान मजदूर बचाओ दिवस मनाएगी , उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को विधानसभा स्तर व जिला /नगर मुख्यालय स्तर पर आयोजित किया जाएगा जिसका नेतृत्व लोक सभा व राज्य सभा सदस्य जिला मुख्यालय पर व विधायक या पिछले चुनावों में प्रत्याशी रहे नेता विधानसभा क्षेत्र में करेंगे।



श्री धस्माना ने बताया कि 10 अक्टूबर को  राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन राज्य मुख्यालयों में किया जाएगा व साथ ही 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पार्टी इन बिलों के खिलाफ राज्य व्यापी हस्ताक्षर अभियान भी चलाएगी जिसमें दो करोड़ किसानों, खेतिहर मजदूरों, मजदूरों ,मंडी व्यापारियों व मंडी में काम करने वाले मजदूरों के हस्ताक्षर लिए जाएंगे जिनका देश भर में संकलन कर 14 नवंबर को देश के महामहिम राष्ट्रपति को एआईसीसी सौंपेगी।