सीमाद्वार इंद्रानगर में कोरोना वारियर्स का सम्मान , वृक्षारोपण व ऐंटी कोरोना किट वितरण

कोरोना से मिल कर ही जीत सकते हैं लड़ाई- धस्माना


देहरादून:कोरोना की जंग अभी जारी है और इस लड़ाई को सब को मिल कर जीतना है यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व देवभूमि मानव संसाधन विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आज कोरोना काल में पूरे लॉक डाउन के दौरान अपनी जान को जोखिम में डाल कर जनता के बीच सेवा करने वाले कोरोना वारियर्स का आज देवभूमि मानव संसाधन विकास ट्रस्ट की ओर से इंद्रानगर सीमाद्वार के सफाई कर्मचारियों, आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्तियों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आज देश में व प्रदेश में कोरोना संक्रमण जिस तरह से लगातार फैल रहा है उससे लड़ने में सरकार उतना ही पीछे हटती जा रही है। श्री धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड में कोरोना की टैस्टिंग की व्यवस्था लचर है और सरकार ने लॉक डाउन के समय के सदुपयोग कर अगर राज्य में टैस्टिंग की सुविधा बड़ाई होती तो आज राज्य में संक्रमण इतनी तेजी से नही फैलता। 



इस अवसर पर श्री धस्माना ने सभी कोरोना वारियर्स को राशन किट, मास्क सैनिटाइजर व ग्लव्स ,जोइस तथा एक एक पौधा भेंट किया और पौधरोपण किया। 



इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक जिला कांग्रेस सचिव राम कुमार थपलियाल, पूर्णानन्द सेमवाल, संजय रावत,ललित भद्री, सुमन जखमोला,भरत उनियाल, आदर्श सूद, कुलदीप नेगी, रवि ठाकुर ,अंकेश चौधरी, वीरेंद्र बहुगुणा, मेहमूदन,अवधेश कथिरिया, ओम प्रकाश राठौर , कैलाश जोशी, अनुज दत्त शर्मा व रूमा उपस्थित रहे।