कांग्रेसी होना गर्व की बात, मुख्यमंत्री बौखलाहट में बिना विचारे बोल रहे हैं आजकल- धस्माना

तीर्थ पुरोहितों को कांग्रेसी बताने पर कांग्रेस की तीखी प्रतिक्रिया 


देहरादून: उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा देवस्थानम बोर्ड व चार धाम यात्रा पर तीर्थ पुरोहितों की आपत्तियों व विरोध पर दिए गए बयान कि तीर्थ पुरोहित कांग्रेसी हैं पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेसी होना गर्व की बात है क्योंकि कांग्रेस का एक सौ पैंतीस सालों के गौरवशाली इतिहास है। उन्होंने कहा कि आजकल बीजेपी में यह फैशन चला हुआ है कि जो भी उनकी बात से सहमत नहीं या तो वो देश द्रोही है या फिर कांग्रेसी है। श्री धस्माना ने कहा कि मुख्यमंत्री आजकल बौखलाए हुए हैं क्योंकि एक तो राज्य की नौकरशाही उनकी बात नहीं सुन रही दूसरा जिन तीर्थ पुरोहितों को बीजेपी अपना बंधवा मजदूर समझती थी वे तीर्थ पुरोहित त्रिवेंद्र सरकार के देवस्थानम बोर्ड व कोरोना काल में जबरदस्ती चार धाम यात्रा करवाने के निर्णय का विरोध कर रहे हैं। श्री धस्माना ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड की लड़ाई को मुख्यमंत्री अपनी व्यक्तिगत प्रतिष्ठा की लड़ाई बना कर बैठे हैं और वे तीर्थ पुरोहितों को पूर्वाग्रह से ग्रसित हो कर नीचा दिखाना चाहते हैं । श्री धस्माना ने कहा कि वे तीर्थ पुरोहितों को इसलिए भी कांग्रेसी बता रहे हैं क्योंकि बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट देवस्थानम बोर्ड के औचित्य पर प्रश्न चिन्ह लगा चुके हैं और इस बयान से वे अजय भट्ट पर भी अप्रत्यक्ष रूप से हमला कर रहे हैं। श्री धस्माना ने कहा कि मुख्यमंत्री एक पूरे वर्ग के प्रति अपनी व्यक्तिगत खुनस के कारण जिस प्रकार की टिप्पणी कर रहे हैं उससे उनकी बौखलाहट साफ प्रदर्शित हो रही है।